E-KYC RATION CARD :-
सरकार दवरा राशन कार्ड को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसमें कि जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उनको अब अपने राशन कार्ड की केवाईसी कराना होगा अगर आप ऐसा नहीं कराते हो तो आपके राशन कार्ड पर जो भी सरकार की तरफ से अनाज दिया जाता है जो आवंटन आपको मिलता है वह बेनिफिट मिलना आपको बंद भी हो सकते हैं
तो इस आर्टिकल में हम यही देखने वाले हैं कि राशन कार्ड की अभी जो केवाईसी हो रही है वह कैसे की जाएगी पूरा प्रोसेस आपको लाइव दिखाने वाला हूं सबसे पहले तो आप सभी को खाद्य एवं रसद डिपार्टमेंट की जो यूपी पीडीएस करके
यदि आप राशन कार्ड की इ किस चेक करना चाहते है तो आपको किसी कैफ़े या कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसे अब घर बैठ के भी स्टेटस चेक कर सकते है
राशन कार्ड चेक करे :-
Ration Card E-KYC क्या है ?
e-KYC का महत्व ये है की राशन कार्ड धारकों के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है, जिससे सरकार को लाभार्थियों की सही पहचा हो सके। अनाज आवंटन का जोखिम यदि कोई धारक e-KYC नहीं कराता है, तो उसे अनाज मिलना बंद हो सकता है, जो आर्थिक समस्याओं कारण बन सकता है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है या किसी महिला की शादी हो जाती है और वह किसी अन्य परिवार में चली जाती है,
तो उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाना जरूरी होता है। इसके लिए E-KYC प्रक्रिया की जाती है ताकि राशन कार्ड पर दर्ज जानकारी को अपडेट रखा जा सके।
Ration Card E-KYC Update
राशन कार्ड के अंतर्गत फ्री में राशन प्रापत लाभार्थी को अपना राशन कार्ड लेके अपने नज़दीकी राशन धारक के वहा लेके जाये |
और साथ में अपना और अपने परिवार जान का राशन कार्ड लेके जाना अनिवार्य है |
राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी साथ में लेकर जाएं। जहा से OTP प्रापत कर सके|
उसके बाद डीलर से अपना एवं अपने परिवार का e-kyc करने को बोलें।
राशन धारक द्वारा आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा, उसके बाद उस नंबर को पोस मशीन में दर्ज किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आगामी 30 सितंबर 2024 तक Ration Card e-kyc कराना बेहद जरूरी हो गया है।
यदि जिनका e-kyc नहीं हुआ है तो उस स्थिति में उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जयेगा |
Ration Card E-KYC Update ( दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- राशन दुकानदार संख्या
- परिवार के सभी सदस्यों के नाम
- मुखिया का नाम